Wednesday, 4 November 2015

Husband Wife

पत्निः कहाँ हो?
पतिः पिछली होली हम ज्वेलरी के दुकान गये थे ना जहाँ तुमने एक हार पसंद किया था।
पत्निः हाँ!
पतिः ओर उस टाइम मेरे पास पैसे नहीँ थे
पत्नि खुशी सेः हाँ याद है।
पतिः ओर मेने कहा था की ये हार एक दिन मे तुम्हे लेके दुँगा।
पत्नी ओर ज्यादा खुशी सेः हाँ हाँ बहुत अच्छी तरह से याद है।
पतिः तो बस उसी की बगल वाली दुकान मे बाल कटवा रहा हुँ! थोङा लेट आउगां!

No comments:

Post a Comment