Saturday, 7 November 2015

एम्स में इलाज के लियें आधार कार्ड से करें रजिस्ट्रेशन


AIIMS APPOINTMENT WITH AADHAAR CARD
फोटो सभार Medical Dialogues
 देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में इलाज कराना हुआ और आसान। आधार कार्ड नम्बर दीजिये और आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराइये।  एम्स ने इसकी शुरुआत कर दी है।

  अब आपको OPD Card बनवाने के लिये लम्बी-लम्बी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ना पड़ेगा।
  इसके लिए आपको सिर्फ AIIMS की वेबसाइट पर जाना है, इसमें दो ऑप्शन आयेंगे Existing Patient With UHID और New Patient Without UHID, इसमें आपको New वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Book Your Appointment Here के नीचे दिए गए खाली बॉक्स में Patient का आधार नंबर डालकर एंटर करना है! जिसके बाद पेशेंट के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक कोड आएगा वह कोड वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में डालकर आधार कार्ड को वेरीफाई करने पर आपकी सारी डिटेल आ जायेगी। अब आपको जिस विभाग में दिखाना है उस पर क्लिक करना है। उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आयेगा। आपको क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड का नं० डालना है और ओके पर क्लिक करना है।
 बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन। अब आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नं० से लेकर डाक्टर का नाम और दूसरी सारी जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी!

कृपया यह जानकारी शेयर कर आगे भी प्रेषित करने का कष्ट करें
अगर किसी एक भी जरूरतमंद के काम आई तो पोस्ट डालना सार्थक समझा जायेगा....
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment