Saturday, 3 October 2015

Husband Wife Crazy Joke in Hindi

 1.>
पत्नी- देखो तुम्हारा पेट निकल रहा है कल से सुबह टहलने जाओगे
पति- पागल हो क्या इतनी ठण्ड में मैं कही नहीं जाऊंगा ।
पत्नी- जाना पड़ेगा तुम्हे मैं तूम्हे फिट देखना चाहती हु ।
पति- ठीक है कोशिश करूँगा ।
दूसरे दिन सुबह..
पति सुबह उठ के बाहर की तरफ गया दरवाज़ा खोला ।
और तुरन्त वापस लौट आया
और रज़ाई ओढ़कर
बीबी से चिपक कर
बोला-
"बाहर बहुत ठण्ड हो रही है..!!''
पत्नी- (नींद में) आराम से - अरे
वो टहलने गया है..!!
जो समझ गया वो ठोक दे ।
2.>
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति
बोला- अरे और कितनी देर लगाओगी ?
,
पत्नी (गुस्से में)- चिलाना बन्द करो ।
,
एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ,
समझ में नही आता क्या?
3.>
बीवी ने पेंटर से अपना पोट्रेट बनवाया फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की गले में नवलखा हार भी बना दो
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया?
बीवी बोली- कभी मे मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे..
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा!
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी
Jeevan Anand Policy

No comments:

Post a Comment