Tuesday, 6 October 2015

Explanation of PAN Card Number पैन कार्ड की व्याख्या

know your pan number
पैन कार्ड क्या होता है ?

> पैन कार्ड या Permanent Account Number ( PAN ) दस अंकों का अक्षरांकीय नंबर होता है जो आयकर अधिनियम की धरा 139A के अंतर्गत जारी किया जाता है।

 पैन कार्ड पर अंकित 10 अक्षरों का अर्थ:--

>  पैन का स्वरुप इस प्रकार होता है: AAAAA7777A जिसके पहले पाँच Characters अक्षर होते हैं, फिर चार     अंक होते हैं, आखिरी Character अक्षर होता है।
> पहले तीन अक्षर A से Z तक के कोई तीन अक्षरों की श्रंखला होती है।
> चौथा अक्षर पैन कार्ड धारक के प्रकार के बारे में बताता है, प्रत्येक धारक विशिष्ट रूप में नीचे परिभाषित किया गया है:
  • A — Association of Persons (AOP) / व्यक्तियों के संघ
  • B — Body of Individuals (BOI) / व्यक्तियों का निकाय या मण्डल
  • C — Company / कम्पनी
  • F — Firm / व्यवसाय
  • G — Government / शासन
  • H — HUF (Hindu Undivided Family) / हिंदू अविभाजित परिवार
  • L — Local Authority / स्थानीय अधिकारी
  • J — Artificial Judicial Person / कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति
  • P — Individual / व्यक्ति
  • T — AOP (Trust)
  • K — Krish (Trust krish)  

> पाचवां अक्षर पैन कार्ड धारक के Last Name या Sirname को प्रदर्शित करता है।
> अगले चार अक्षर 0 से 9 तक के अंकों की श्रंखला होती है।
> आखिरी दसवां Character एक चेक अक्षर होता है। 

     आजकल पैन कार्ड के जारी करने की तिथि उसपर लगे फोटो की दाईं ओर लिखी रहती है।
भारतीय केंद्रीय सरकार ने नए तथा पहले से बने हुए पैन कार्ड को सत्यापित करने के लियें  Know Your PAN के नाम से नयी Online Service शुरू की है। आप भी Know Your PAN पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड को Verify कर सकते हैं। इस जानकारी को आप निचे दिए गए बटनों पर क्लिक करके  Facebook Twitter E-Mail और Whats app पर भी शेयर कर सकतें हैं।

1 comment:

  1. Really this article for applying pan card on-line help me to get my pan card easily thanks. track pan card

    ReplyDelete