Wednesday, 30 September 2015

Condition Of Unemployment in UP in Hindi

UP में हर परीक्षा मे अब पाँच चरण होंगे–
1- प्री,
2- मेन,
3- इंटरव्यू,
4- हाईकोर्ट,
5- सुप्रीमकोर्ट।
तब चयन..
फिर CBI जांच
के बाद ही नियुक्तिया की जायेगी!

योग्यता ::
UP मेँ सरकारी नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित
मे से एक महान योग्यता होना जरुरी है -
1. आपके पास 15-20 लाख रुपये हों,
2. केवल यादव वर्ग मेँ जन्म,
3. आप किसी मंत्री के रिश्तेदार हों,
4. चौथी और सबसे महत्वपूर्ण बात आप विश्व के
सबसे पवित्र स्थान इटावा, मैनपुरी, या एटा के
निवासी हों,
अगर किसी अभ्यर्थी के पास उपरोक्त मे से कोइ
भी गुण न हो तो वह अयोग्य माना जायेगा !
"सपा सरकार"

No comments:

Post a Comment