Thursday, 1 October 2015

Buffalo Not Getting Pregnant Joke in Hindi

रामलाल अपनी भैंस को प्रेगनेन्ट कराने के लिये ट्रक मे डाल के दोस्त के साँड के पास ले गया,
काम होने पर..
रामलाल- मुझे कैसे पता चलेगा की मेरी भैंस प्रेगनेन्ट हो गई है?
दोस्त- कल सुबह भैंस लेटी मिली तो समझो प्रेगनेन्ट है..
रामलाल-और अगर खड़ी मिली तो?
दोस्त-तो तु भैंस को फिर से लेकर आना,
फिर से ट्राई करेंगे,
दूसरे दिन भैंस खड़ी मिली तो रामलाल भैंस को वापस ट्रक मे डालकर काम करवा के आया..
पर अगले दिन भी भैंस खडी ही मिली,
रामलाल भैंस को फिर से ट्रक में डाल कर काम करवा के आया..
7 दिन तक यही सिलसिला चला !
8 वे दिन सुबह-सुबह रामलाल की बीवी ने उसे जगा कर उठाया..
रामलाल- भैंस प्रेगनेन्ट हो गई क्या?
बीवी- प्रेगनेन्ट का तो पता नहीं,
पर वो तो सुबह से ट्रक में चढ़कर
हार्न बजा रही है.....

No comments:

Post a Comment